बिहार के मधेपुरा में डीएम की कार से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद का मंजर काफी खौफनाक था। जिस समय घटना हुई उस दौरान डीएम गाड़ी में मौजूद नहीं थे। घटना के बाद ग्रामीणों में काफी रोष देखने को मिल रहा है।
बताया जा रहा है कि डीएम विजय प्रकाश मीणा की कार पटना से मधेपुरा जा रही थी। तभी मधेपुरा के फुलपरास थाना क्षेत्र में एनएच-57 पर चार लोगों को गाड़ी ने रोंद दिया। जिसके कारण तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में एक महिला, एक पुरूष और एक बच्चा शामलि हैं। वही कार के अंदर डीएम मौजूद नहीं थे।
गुस्साए ग्रामीणों ने की कार में तोड़फोड़
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की। जिसके बाद सूचना पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वहीं मधेपुरा के डीपीआरआ का कहना है कि गाड़ी में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने किया दावा
हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डीएम की गाड़ी में डीएम, चालक, बॉडीगार्ड और एक लड़की बैठी थी। जैसे ही हादसा हुआ कोई बाइक वहां आई और उन्हें लेकर चली गई। घटना सुबह 8.30 की बताई जा रही है।