जम्मू कश्मीर में सरकारी अधिकारियों के तौर पर काम कर रहे तीन अधिकारी पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी के लिए काम कर रहे थे। आतंकियों के लिए काम कर रहे तीनों अधिकारियों को आ उनकी नौकरी से निकाल दिया गया है।
तीनों अधिकारियों को निकाला
जानकारी सामने आई है कि यह तीनों अधिकारी पाकिस्तान के आतंकियो के लिए काम कर रहे थे। इनकी पहचान कश्मीर यूनिवर्सिटी में पीआरओ फहीम असलम, दूसरी कश्मीर पुलिस का सिपाही अर्शिद अहमद और तीसरा राजस्व विभाग में तैनात शख्स हुसैन मीर है।
पूर्व सीएम मुफ्ती का एलजी पर निशाना
वहीं जम्मू कश्मीर के तीनों अधिकारियों को निकालने पर पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने एलजी पर निशाना साधा है। महबूबा ने ट्वीच कर लिखा कि ऐसे समय में जब राज्य बेरोजगारी से जूझ रहा है, ऐसे में टेरर लिंक जैसे बेतुके कारणों पर आजीविका का अपराधीकरण केवल विश्वास की कमी को गहरा रहा है। यह भारतीय अनुसंधान के अनुछेद 311(2) बी का दुरूपयोग करके किया जा रहा है।
पहले भी पकड़े गए सरकारी अधिकारी
ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी जम्मू कश्मीर में सरकारी कर्मचारी पाकिस्तान के आतंकियों के लिए काम करते देखे गए हैं। जब से जम्मू कश्मीर में धारा 370- और 35 (A) हटाई गई है तभी से वहां ऐसे मामले सामने आए हैं।