National : राम नगरी में प्रशासन की भारी लापरवाही, राम पथ और भक्ति पथ से चोरी हुई 50 लाख की हजारों लाइटें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राम नगरी में प्रशासन की भारी लापरवाही, राम पथ और भक्ति पथ से चोरी हुई 50 लाख की हजारों लाइटें

Renu Upreti
2 Min Read
Thousands of lights worth Rs 50 lakh stolen from Ram Path and Bhakti Path

राम नगरी अयोध्या में प्रशासन की भारी लापरवाही सामने आई है। यहां राम मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर लगाई गई 50 लाख से ज्यादा कीमत की हजारों लाइटें चोरी हो गई है। चोरी हुई लाइटों में 3800 बैम्बू लाइट हैं जबकि 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट हैं। हैरानी की बात तो यह है कि इस चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को करीब दो महीने बाद पता चली है।

दरअसल, अयोध्या विकास प्राधिकरण ने यश अंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स को ठेके के तहत फर्म दिया था। जिसके बाद मंदिर जाने वाले रास्ते पथ के पेड़ों पर 6,400 बैम्बू लाइट और भक्ति पथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट लगाई गई थी। फर्म के प्रतिनिधि शेखर शर्मा के अनुसार रामपथ और भक्तिपथ पर लगाई गई 3,800 बैम्बू लाइट और 36 गोबो प्रजेक्टर लाइट चोरी हो गई है।

राम जन्मभूमि थाने में मामला दर्ज

वहीं चोरी की जानकारी के बाद राम जन्मभूमि थाने में मामला दर्ज किया गया है। दर्ज शिकायत के अनुसार यह स्वीकार लिया गया है कि फर्म को इस चोरी की जानकारी मई में हुई, लेकिन मुकदमा चोरी के दो महीने बाद नौ अगस्त को दर्ज किया गया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article