- Advertisement -
रुद्रपुर भूरारानी स्थित जनरल स्टोर का शटर तोड़कर चोरों की हजारों की नकदी और छह डिब्ब देसी घी पार कर दिया। सुबह दुकान पर पहुंचा दुकानदार शटर खुला देखकर स्तब्ध रहा। अंदर जाकर देखा तो काउंटर से 15 हजार की नकदी और देसी घी के छह डब्बे गायब थे। क्षेत्र में पिछले कुछ ही दिनों में दस से अधिक चोरियां हो चुकी हैं। इसको लेकर स्थानीय लोगों में रोष है।
भुरारानी निवासी अनिल मिश्रा ने दी तहरीर में कहा एलायंस सिटी वन रोड भुरारानी पर उसकी जनरल मर्चेन्ट की दुकान है। मंगलवार रात चोरों ने उसकी दुकान का शटर तोड़कर के दुकान के गल्ले में रखी 15 हजार की नकदी सहित देशी घी के करीब छह डिब्बे चोरी कर लिए। बुधवार सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो शटर उठा देख कर उसके होश उड़ गए। दुकान में देखा तो सारा सामान बिखरा था और गल्ले में रखे 15 हजार रुपये गायब थे। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। अनिल मिश्रा ने बताया लगातार उसकी दुकान को निशाना बना रहे हैं। पुलिस खुलासे के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही है। सीओ अमित कुमार ने कोतवाल विजेंद्र शाह को कार्यवाही के निर्देश दिए है।