आपको बता दें कि अमोड़ा के प्रदीप महेरा नोएडा सेक्टर-16 के मेक्डॉनल में काम करते हैं। वह अपने भाई के साथ बरोला में रहते हैं। प्रदीप सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन दौड़ने के लिए समय नहीं मिल पाता है तो वह रात को 11 बजे शिफ्ट खत्म करने के बाद सेक्टर-16 से बरोला तक दौड़ लगाते हुए जाते हैं। शनिवार रात को जब वह रोज की तरह दौड़ लगा रहे थे। उसी दौरान पूर्व पत्रकार और फिल्म मेकर विनोद कापड़ी ने उनका वीडियो बनाया। इस दौरान उन्होंने कुछ देर उनसे बातचीत भी की। करीब दो मिनट का यह वीडियो लोगों को बहुत प्रभावित कर रहा है। देश के कई बड़ी हस्तियों ने उनकी प्रशंसा की है। प्रदीप ने बताया था कि उनकी मां दिल्ली में है और बीमार है। इस पर कई लोग मदद के लिए आगे आए हैं.
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने प्रदीप मेहरा की मां का मुफ्त में इलाज करने का बीड़ा उठाया है तो वहीं उत्तराखंड के मसूरी से नवनिर्वाचित विधायक गणेश जोशी ने भी प्रदीप की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। गणेश जोशी ने प्रदीप मेहरा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ट्विटर पर अल्मोड़ा के बालक प्रदीप मेहरा का विडियो देखा, वह आत्मनिर्भर,आत्मविश्वासी बालक काम करने के साथ-साथ सेना में भर्ती होने की तैयारी भी कर रहा है। पता चला कि प्रदीप की माता जी अस्वस्थ हैं, यह जानकारी मिलने के उपरांत मैंने उनकी मां के इलाज की जिम्मेदारी लेने का आश्वासन दिया।
ट्विटर पर अल्मोड़ा के बालक प्रदीप मेहरा का विडियो देखा, वह आत्मनिर्भर,आत्मविश्वासी बालक काम करने के साथ-साथ सेना में भर्ती होने की तैयारी भी कर रहा है।
पता चला कि प्रदीप की माता जी अस्वस्थ हैं, यह जानकारी मिलने के उपरांत मैंने उनकी मां के इलाज की जिम्मेदारी लेने का आश्वासन दिया। pic.twitter.com/zic4lUiY7K— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) March 21, 2022