दिल्ली के लालकिला मैदान में दशहरा के अवसर पर इस बार लोग रामलीला संस्कृत के बजाए अंग्रेजी में सुनेंगे। पर रामलीला मंचन कराने वाली लवकुश लीला कमेटी ने इस बार मंचन के दौरान संस्कृत के बजाय अंग्रेजी के शब्दों का उपयोग करने का ऐलान किया है।
जानकारी के अनुसार कमेटी पदाधिकारियों ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रामलीला मंचन देखने के लिए आने वाले श्रद्धालु संस्कृत से वाकिफ नहीं है और उन्होंने अंग्रेजी में शिक्षा ग्रहण की है। इस कारण वह संस्कृत के शब्दों को समझ नहीं पाते है। लिहाजा इस बार उनको रामलीला से रूबरू कराने के लिए मंचन में हिंदी के आसान शब्दों के साथ-साथ अंग्रेजी के शब्द भी उपयोग किए जाएगे।
ये एक्टर निभाएंगे किरदार
जानकारी मिली है कि यूनाइटेड नेशन में आयोजित बुद्धिस्ट फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का अवार्ड विजेता फिल्म एंड टीवी एक्टर गगन मलिक राम का किरदार करेंगे, वही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री सिंगर और देश विदेश में 500 से ज्यादा शोज कर चुकीं स्वीटी सीता का किरदार करेंगी, टीवी इंडस्ट्री में अनेक लोकप्रिय सीरियल से अपनी पहचान बना चुके एक्टर दिशांक अरोड़ा लक्ष्मण की भूमिका करेंगे। इसके अलावा अन्य एक्टर भी विभिन्न पात्रों की भूमिका निभाएगे।
15 से 25 अक्तूबर तक होगा मंचन
बता दें कि लालकिला मैदान 15 से 25 अक्तूबर तक रामलीला मंचन किया जाएगा। वहीं अर्जुन कुमार ने विवादों में रही फिल्म आदिपुरुष के संबंध में कहा कि इस तरह भविष्य में कभी किसी भी फिल्म में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई जानी चाहिए।