आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे जानने के बाद आप भी हैरान और परेशान दोनों ही हो जाएंगे। इस शख्स ने कुछ ऐसा कर दिखाया। जिसके बारे में शायद ही हम ऐसा करने का सोच सकते है। हम बात कर रहे है बालाकृष्णन की। बालाकृष्णन पिछले 24 सालों से केवल नारियल पानी पीकर ही जिंदा है। खाने के नाम पर यह शख्स सिर्फ नारियल खाता हैं।
- Advertisement -
दरहसल, बालाकृष्णन को गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स नाम की बीमारी है। जिसके चलते उन्हें ऐसा फैसला लेना पड़ा। इन्फ्लुएंसर शेनाज ट्रेजरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक स्टोरी शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा कि बालकृष्णन और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक दिल तो बनता है। आप भी इस पोस्ट पर उनके लिए प्यार जाहिर कर सकते हैं।
24 साल से केवल नारियल पानी पर जिंदा है बालाकृष्णन
शेनाज अपने पोस्ट में लिखती हैं कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि यह शख्स खाने के रूप में सिर्फ नारियल खाते हैं और नारियल की पानी पीकर जिंदा है, मैंने जब यह बात सुनी तो मैं सदमें में थी। मैंने उनसे पूछा भी कि प्रोटीन नहीं खाते हैं? इस पर वह कहते हैं मेरी इतने सालों की जिंदगी में सेहत कभी ठीक नहीं रही। हमेशा किसी न किसी वजह से खराब ही रही। इसलिए मैंने यह फैसला लिया। बालाकृष्णन के एक वीडियो में, उन्होंने यह कहकर शुरुआत की, ‘उन्होंने पिछले 24 सालों से नारियल के अलावा कुछ नहीं खाया है.”
- Advertisement -
View this post on Instagram
शहनाज़ ने वीडियो शेयर किया। वीडियो में बालाकृष्णन बता रहे हैं कि जैसे ही उन्हें अपनी बीमारी जीईआरडी का पता चला था। उन्होंने अपनी पूरी ताकत लगा दी की वो इससे बाहर आ पाए फिर अपने इलाज के हिस्से के रूप में उसने नारियल खाना और पानी पीना शुरू कर दिया। वीडियो में आगे बालाकृष्णन बताते हैं कि किस तरह से नारियल खाने से बालकृष्णन की सेहत सुधरने लगी, उन्होंने पाया कि नारियल में कैल्शियम, मैग्नीशियम, सोडियम और पोटेशियम जैसे खनिज होते हैं। इससे उन्हें अपनी ताकत वापस पाने में मदद मिली और अब वह फिट और ठीक भी हैं।
इंस्टाग्राम यूजर ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन
शहनाज की यह स्टोरी देखकर लोग हैरान हो गए। एक यूजर ने कमेंट कर कहा मुझे संदेह है कि वह अकेले नारियल पर जीवित है तो दूसरे व्यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा सिर्फ नारियल खाकर लोग कैसे जिंदा रह सकते हैं।
जीईआरडी आखिर क्या है ?
जीईआरडी या गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (gastroesophageal reflux disease) वो अवस्था होती है जिसमें पेट में बनने वाला एसिड एसोफैगस तक आ जाता है। यह एक ऐसा पाचन रोग है जिसमें पेट का एसिड या पित्त भोजन नली के अस्तर को परेशान करता है। यह एक पुरानी बीमारी है जो तब होती है जब पेट का एसिड या पित्त भोजन नली में बह जाता है और अस्तर को परेशान करता है. सप्ताह में दो बार से अधिक हार्टबर्न एसिड रिफ्लक्स या जीईआरडी का संकेत दे सकता है।