highlightNainital

कोरोना वैक्सीन के प्रयोग के लिए अपना शरीर दान करना चाहता है उत्तराखंड का ये शख्स

breaking uttrakhand newsहल्द्वानी : पूरी दुनिया कोरोनावायरस (कोविड-19) की महामारी से जूझ रही है. हर रोज मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं. प्रतिदिन संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या से स्थिति भयावह होती जा रही है.  विश्व भर के वैज्ञानिक कोविड-19 का  तोड़ निकालने में लगे हैं. भारत समेत अन्य देशों के डॉक्टर व वैज्ञानिक कोरोनावायरस की वैक्सीन तैयार करने में जुटे हैं. ऐसे समय में एक व्यक्ति ने कोरोनावायरस की दवाई प्रशिक्षण के लिए अपना देहदान करने की इच्छा जताई है.

एकल विद्यालय के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरनाथ जोशी का कहना है कि पूरी दुनिया (कोविड-19 ) महामारी से जूझ रही है और वह अपना देहदान करना चाहते हैं. उनका कहना है कि देश सेवा में उनके देह का प्रयोग किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपनी देहदान करने की इच्छा भी बता दी है. जोशी ने कहा कि लाइलाज बीमारी में शोध के दौरान अगर उनकी देह का उपयोग होता है तो वह अपने आप को भाग्यशाली समझेंगे ।

बताते चलें कि भारत में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से 29 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 27 राज्य और केंद्र शाशित प्रदेशों में कोरोनावायरस के संक्रमण के करीब 1400 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शोध लगातार जारी हैं, सभी इस प्रयास में लगे है कि जल्द ही इस  बीमारी के लिए कोई वैक्सीन बनाई जा सके।

Back to top button