केदारनाथ विधान सभा उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर मनोज रावत का नाम लगभग तय बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पार्टी जल्द इसका ऐलान भी कर सकती है।
कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर मनोज रावत का नाम लगभग तय
केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस से प्रत्याशी के तौर पर मनोज रावत का नाम लगभग तय माना जा रहा है। सूत्रों की मानें तो पर्यवेक्षकों के रिपोर्ट के आधार पर मनोज रावत के नाम पर सहमति बनी है। इसके साथ ही उनके नाम पर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने भी मुहर लगाई है।
सिर्फ नाम का औपचारिक ऐलान बाकी
सूत्रों से मिली जानकारी के हवाले से मनोज रावत के नाम का औपचारिक ऐलान बाक़ी है। उनके नाम के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल भी हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस आने वाले एक दो दिन में प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर देगी।
बीजेपी ने भी नहीं किया प्रत्याशी के नाम का ऐलान
केदारनाथ उपचुनाव के लिए सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बीजेपी भी ने भी अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। दोनों ही वेट एंड वॉच की राजनीति कर रहे हैं। हालांकि बीजेपी ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन इसी बीच बीजेपी नेत्री ऐश्वर्या रावत के नामांकन पत्र खरीदने के बाद से चर्चाओं के बाजार गर्म हैं।