सोमवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के 6 दिन के लॉकडाउन के ऐलान के बाद एक बार फिर बस अड्डों में भीड़ उमड़ी। इस नजारे ने पिछले साल लगे लॉकडाउन की याद दिला दी। बता दें कि जैसे ही सीएम ने दिल्ली में एक हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान किया तो आनंद विहार बस अड्डे पर पिछले साल के लॉकडाउन की तस्वीरें एक बार फिर दिखाई दे रही हैं. आनंद विहार बस अड्डे का पूरे इलाके में जाम दिखा। प्रवासी सिर पर सामान लादे बसों का इंतजार करते दिखे। मजदूरों की संख्या अधिक थी। सब बसों की ओर भागते दिखे। जल्दीबाजी में हैं कि सीट पहले मिल जाये इसकी आस लिए बसों में चढ़े. कोई UP तो कोई बिहार तो कोई उत्तराखंड लौट रहा है।। इतनी जल्दी में हैं कि धक्का देते हुए बच्चों को लिए भाग रहे ताकि पिछले साल की तरह पैदल ना जाना पड़े.
दिल्ली, गाजियाबाद व नोएडा में नौकरी करने आए लोगों ने घर वापसी शुरू कर दी है। कौशांबी बस अड्डा पर जाने वाला हर प्रवासी सामान समेटे बस की सीट की तलाश में दिखा। सीट नहीं मिली तो छतों पर बैठकर लोगों ने सफर किया।भीड़ के चलते बसों में चढऩे के लिए लोगों ने खिड़कियों का भी सहारा लिया। इस दौरान शारीरिक दूरी के नियमों का जमकर उल्लंघन हुआ। लोग सीटों के अलावा बसों में खड़े होकर यात्रा करते नजर आए। छतों पर भी सवारी की