महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता भाई जगताप ने चुनाव आयोग को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। उन्होनें चुनाव आयोग की तुलना पीएम मोदी के कुत्ते से की है। कांग्रेस नेता जगताप सिंह ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व में सबसे बड़ा है। उस लोकतंत्र के ऊपर कोई सवाल या निशान तैयार होता है तो उसका जवाब इलेक्शन कमीशन और सरकार को देना चाहिए।
चुनाव आयोग तो कुत्ता है
इसी के साथ कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग तो कुत्ता है और यह कुत्ता बनकर नरेंद्र मोदी के बंगले के बाहर बैठते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस एजेंसियों को हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए बनाया गया था और दुर्भाग्य से उसका गलत इस्तेमाल करके महाराष्ट्र ही नहीं पूरे देश में जो कांड हो रहे हैं। उन्होनें कहा कि कांड शब्द इसलिए इस्तेमाल कर रहा हूं क्योंकि जो लोग इनके पास गए और मंत्री पद के लिए झगड़ा कर रहे हैं। इन लोगों के ऊपर आरोप तो लगा था। वो इनके पास गए और इनकी धुलाई मशीन में सब साफ हो गए।
माफी मांगने से किया इंकार
वहीं कांग्रेस नेता भाई जगताप सिंह ने माफी मांगने से साफ मना कर दिया है। उन्होनें कहा, मैं बिल्कुल नाफी नहीं मागूंगास जरा भी नहीं। अगर वे पीएम और अन्य मंत्रियों के दबाव में काम कर रहे हैं तो मैंने जो कहा है वह सही है। मैं माफी नहीं मांगूंगा। चुनाव आयोग देश के लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए है न ही किसी की सेवा करने के लिए। मैं अपनी बात पर कायम रहूंगा। उन्होनें कहा कि चुनाव आयोग को टीएन शेषन की तरह काम करना चाहिए। आपकी वजह से लोकतंत्र बदनाम हो रहा है।