उत्तराखंड निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं, इस बीच रुद्रपुर से अजीबों गरीब मामला सामने आया है. जहां एक प्रत्याशी को सर्फ एक वोट मिला है, वो भी खुद का. हैरानी की बात तो ये थी कि प्रत्याशी को ना ही उसके परिवार ने वोट दिया और ना ही किसी रिश्तेदार ने उनके पक्ष में मतदान किया. काउंटिंग के बाद अब ये चर्चाओं का विषय बन गया है.
उत्तराखंड में इस प्रत्याशी को मिला सिर्फ एक वोट
ऊधमसिंह नगर मे 7 वार्ड वाली नगर पालिका में वार्ड सदस्यों ने पूरे दमखम से चुनाव लड़ा. मतगणना शुरू होते ही वार्ड 7 गोलगेट से पार्षद का चुनाव लड़ रहे चारों निर्दलीय प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ने लगीं, लेकिन मजेदार बात यह रही कि 367 मतदाताओं वाले इस वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी वरुण कुमार को सिर्फ 1 ही वोट मिला. यहां तक कि उनके अपनों ने भी उन्हें वोट नहीं दिया.

देवेन्द्र यादव को मिले 165 वोट
जीतने वाले प्रत्याशी देवेन्द्र यादव को 165 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहीं गंगावती देवी को 118 वोट मिले. वहीं तीसरे स्थान पर रहे चिराग शर्मा को 6 वोट मिले. चौथे स्थान पर रहे वरुण कुमार को सिर्फ अपने वोट यानी 1 वोट से संतोष करना पड़ा. इसके अलावा नोटा का एक वोट और 6 वोट अवैध पाए गए. जिस प्रत्याशी को एक वोट मिला, उसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. हर कोई उस प्रत्याशी के बारे में जानना चाह रहा है.