आईएनडीआईए गठबंधन के सदस्यों ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को तीसरी बैठक की। यह बैठक मुंबई में हुई। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद सुप्रीमो लालू यादव, जदयू नेता व बिहार के सीएम नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे और शरद पवार सहित कई दिग्गज नेता उपस्थित रहे।
वहीं बैठक के बाद अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर लालू यादव वे मजाक मजाक में काफी कुछ कह दिया। उन्होनें टमाटर के स्वाद से लेकर चंद्रयान तक की बात कही। उन्होनें चंद्रयान की सफलता के लिए इसरो के वैज्ञानिकों की तारीफ की। उन्होनें कहा कि इससे विश्वभर में हमारे देश का नाम हुआ है।
प्रधानमंत्री को भी सूर्य पर भेज दें-लालू
वहीं उन्होनें बाद में मजाकिया अंदाज में कहा कि वैज्ञानिकों से अनुरोध है कि वह अगली बार प्रधानमंत्री को भी सूर्य पर भेज दें। अगर ऐसा होता है तो विश्वभर में हमारे देश का नाम होगा। उन्होनें कहा हम इस मामले में अमेरिका से भी आगे निकल जाएंगे।
टमाटर की महंगाई पर साधा निशाना
वहीं लालू प्रसाद यादव ने टमाटर की महंगाई को लेकर भी निशाना साधा। भाजपा सरकार को घेरते हुए उन्होनें कहा कि टमाटर आजकल काफी महंगा है लेकिन, इनकी भाजपा सरकार में टमाटर में कोई स्वाद ही नहीं रह गया है।