उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन हंगामे के साथ शुरू हुआ. तीसरे दिन सदन में सत्र की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के विधायकों ने आपदा प्रबंबधं का मुद्दा उठाया. आपदा के मुद्दे पर चर्चा के दौरान विपक्ष के विधायकों ने सदन से वाकआउट कर लिया.
विपक्ष के विधायकों ने किया वाकआउट
कार्यवाही शुरू होने के बाद विधायकों ने नियम 310 के तहत आपदा के मुद्दे पर चर्चा की मांग की. आपदा के मामले पर चर्चा के दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर लिया. आपदा के मुद्दे पर सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पूरी गंभीरता से काम कर रही है। वह खुद आपदा ग्रस्त क्षेत्र में लगातार दौरे कर रहे हैं.
विपक्ष में पड़ी दरार
मानसून सत्र के दौरान आपदा पर चर्चा के दौरान विपक्ष में दरार देखने को मिली. कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने अपनी ही पार्टी के विधायकों पर आरोप लगाया कि मुझे आपदा पर बोलने का मौका नहीं दिया गया. हरीश धामी ने कहा कि कांग्रेस विधायकों के द्वारा साजिश रची गयी है. कांग्रेस के तराई क्षेत्र के विधायक आपदा पर बोले लेकिन किसी भी पहाड़ के विधायक को आपदा पर बोलने का मौका नदी दिया गया.
राहुल गांधी से करूँगा शिकायत : MLA
हरीश धामी ने कहा कि इसे लेकार वो कांग्रेस नेता राहुल गांधी से शिकायत करेंगे. अगर वहां भी उनकी बात नहीं सुनी जाती है तो वह पार्टी से अपना इस्तीफा दे देंगे. मीडिया से बातचीत में हरीश धामी ने कहा निर्दलीय चुनाव तक लड़ने का ऐलान कर दिया. धामी ने कहा कि वह निर्दलीय चुनाव जीतकर जनता की सेवा करेंगे.
सीएम धामी ने कसा तंज
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहां कि सरकारी मशीनरी भी आपदा को लेकर गंभीर है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कांग्रेस को 2013 की आपदा भी देखनी चाहिए जब आपदा पीड़ितों को राहत देने के बजाय कांग्रेस राजनीति करने के लिए दिल्ली में मौजूद थी.