सिनेमाघरों में इस हफ्ते प्रभास स्टारर आदिपुरुष 16 जुन को रिलीज़ होने जा रही है। जब से फिल्म का ट्रेलर आया है तब से दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। तो वहीं कुछ लोगों ने फिल्म पर सवालों से निशाना भी साधा है। बता दें सोशल मीडिया पर फिल्म को ट्रोल किया जा रहा था। कभी फिल्म में VFX को लेकर तो कभी कलाकारों के लुक्स पर। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म के कुछ सीन में बदलाव किए।
फिल्म को लेकर उड़ रही अफवाहे
बता दें की फिल्म के मेकर्स ने ये फैसला किया था की सभी थिएटर में एक सीट हनुमान के लिए रिज़र्व की जाएगी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें है की जो भी उस सीट के बगल में सीट लेगा। उससे ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। इन खबरों के बाद सोशल मीडिया पर टी-सीरीज ने ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस खबर पर बयान जारी किया है।
टी- सीरीज ने शेयर किया पोस्ट
टी- सीरीज ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,’ फ्रॉड अलर्ट। फिल्म आदिपुरुष के टिकट को लेकर कुछ अफवाहें चल रही है। हम ये स्पष्ट करना चाहते है की हनुमान जी के लिए थिएटर में रिज़र्व सीट के बगल में जो सीट होगी, उसका प्राइज में कुछ फर्क नहीं पड़ेगा। आगे उन्होंने कहा की अफवाहों पर मत पढ़िए। जय श्री राम।’
एकवांस बुकिंग में कमाए इतने करोड़
फिल्म आदिपुरुष की एकवांस बुकिंग शुरू हो गई है। खबरों की माने तो फिल्म ने एकवांस बुकिंग से करीब एक करोड़ की कमाई कर ली है। तो वहीं अभिनेता रणबीर कपूर, राम चरण और निर्देशक अभिषेक अग्रवाल ने फिल्म के 10 हज़ार टिकट दान करने का फैसला किया है।
फिल्म के मुख्य लीड जोरो शोरो से फिल्म का प्रमोशन कर रहे है। हाल ही में कृति सेनन तिरुपति मंदिर गई थी। जहां फिल्म के निर्देशक ने अभिनेत्री को मंदिर में किस कर दिया था। जिसकी वजह से काफी विरोध हुआ था।