रामनगर- उत्तराखंड में बाघ समेत गुलदार का आतंक जारी है। इसी के साथ बाघ की मौत का सिलसिला भी जारी है। आए दिन रामनगर समेत मोतीचूर और अन्य जगहों पर बाघ का शव मिले हैं। ऐसा ही मामला एक बार फिर से रामनगर से सामने आया है जहां बाघ की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार तराई पाश्चमी वन प्रभाग रामनगर के आमपोखरा रेंज के अन्तर्गत पश्चिमी शिवनाथपुर बीट एन-1 में गस्त के दौरान पथरूवा नाले में एक बाघ के गंभीर अवस्था में घायल देखा गया।बाघ के घायल होने की सूचना मिलने पर विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना के आधार पर पर रामनगर से रेसक्यू टीम घटना स्थल को रवाना हुई. टीम के घटनास्थल पर पहुंचने से पूर्व ही बाघ ने दम तोड़ दिया।
प्रभागीय वनाधिकारी बलवन्त शाही ने बताया कि 9 वर्षीय नर बाघ के शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए रामनगर लाया जा रहा है।उसके बाद ही बाघ की मौत के कारणों का पता चल सकेगा कि किन कारणों के चलते बाघ की मौत हुई।