अल्मोड़ा के रानीखेत में एक बुजुर्ग का शव क्षत-विक्षत हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वो गुलदार के हमले में मारा गया है। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
क्षत-विक्षत अवस्था में बुजुर्ग की लाश मिलने से मचा हड़कंप
अल्मोड़ा के रानीखेत में एक बुजुर्ग का शव खाई में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक जालली रोड पर किलकोट वन क्षेत्र में बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे ले लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
एक हफ्ते से लापता था बुजुर्ग
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान सरना गार्डन निवासी गुलाम नबी पुत्र स्व. गुलाम मोहम्मद के तौर पर हुई है। गुलाम नबी के भाई ने 24 मई को उनके लापता होने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी।
24 मई को गुलाम नबी कालू सैय्यद बाबा की मजार पर गया था।। जिसके बाद वो घर नहीं लौटा। काफी ढूंढने के बाद भी जब कहीं पता नहीं चला तो उनेक भाई ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
गुलदार के हमले में मारे जाने की आशंका
बुजुर्ग के शत-विक्षत शव को देखकर बुजुर्ग की गुलदार के हमले में मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि वन क्षेत्राधिकारी कहना है कि हफ्ते भर से लापता बुजुर्ग को गुलदार ने ही मारा ये कहना जल्दबाजी होगी। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का बाद ही सच्चाई सामने आएगी।