पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दावा किया है कि आरजी कर अस्पताल में इमरजेंसी विभाग, नर्सिंग यूनिट और मेडिकल स्टोर में हुई तोड़फोड़ में करीब 100 करोड़ का नुकसान हुआ है। ये तोड़फोड़ करीब 40 लोगों की भीड़ ने की है। भीड़ ने उस जगह पर भी तोड़फोड़ की जहां पर जूनियर डॉक्टर ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और सुरक्षा की मांग कर रहे थे।
CBI को ममता बनर्जी का अल्टीमेटम
वहीं, अब सीएम ममता बनर्जी ने नाराजगी जाहिर करते हुए सीबीआई को भी अल्टीमेटम दिया है। उन्होनें सीबीआई को जल्द जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होनें कहा कि अगर 18 अगस्त कर सीबीआई दोषियों को पकड़ नहीं पाती है, तो एक बड़ा आंदोलन होगा।
भाई-बहनों की सुरक्षा के नाम होगा कार्यक्रम
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम दिल्ली में धरना देंगे। उन्होनें कहा कि सोमवार को रक्षाबंधन के दिन हमारा कार्यक्रम भाई-बहनों की सुरक्षा के नाम होगा। ममता ने कहा कि, मैं चाहती हू कि दोषियों को फांसी हो।