शीतला देवी मंदिर में चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया। चोर मंदिर से कलश व पीतल का समान चुरा ले गए। यहां तक कि चोर मंदिर की घंटी तक चुरा कर ले गए। इस घटना के बाद से इलाके में लोगों में डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि दिन पर दिन चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही जिस कारण उन्हें सुरक्षा की चिंता हो रही है।
शीतला देवी मंदिर में चोरों ने सामान पर किया हाथ साफ
दिनेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जाफरपुर रोड स्थित आनंद खेड़ा गांव शीतला देवी मंदिर में मंगलवार की रात चोरों ने जमकर तांडव मचाया। मंदिर के दानपात्र समेत शीतला माता मंदिर के मुख्य कलश व अन्य पीतल के समान पर चोरों ने हाथ साफ किया है। इसके अलावा चोर मंदिर से घंटी भी चुरा ले गए।
इलाके में लगातार बढ़ रही हैं चोरी की घटनाएं
बता दें कि लंबे समय से इलाके में चोरी की घटनाएं हो रही हैं। सक्रिय चोर गिरोह क्षेत्र में आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। लेकिन पुलिस अब तक गिरोह को दबोच नहीं पाई है। चोरी का पता चलने पर ग्राम प्रधान चौधरी इंद्रपाल सिंह की नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। गांव वालों ने जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है।
मंदिर से महज 500 मीटर की दूरी पर है पुलिस थाना
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस थाना मंदिर से महज 500 मीटर की दूरी पर है। इसके बाद भी यहां चोरी हो गई। इसी मंदिर के सामने से पुलिस रात को गश्त लगाने के लिए जफरपुर पहुंचती है। इसके बावजूद चोर यहां चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। स्थानीयों का कहना है कि पुलिस की सुस्ती से चोर गिरोह के हौसले बुलंद हैं। पुलिस को जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करना चाहिए।