बसपा सांसद दानिश अली ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा टिप्पणी करने के मामले में पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उन्होनें कहा कि दुनिया देख रही है…आप इस बार भी खामोश है।
सुरक्षा बढ़ाने को लेकर पीएम से की मांग
बसपा सांसद दानिश अली ने शुक्रवार को पीएम मोदी को पत्र लिखकर भाजपा सांसद बिधूड़ी को उचित सजा देने की मांग की है। साथ ही उन्होनें पीएम मोदी को लिखे पत्र अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
दानिश अली का पीएम मोदी को पत्र
पीएम मोदी को दानिश अली ने पत्र में लिखा, दुनिया देख रही है…आप इस बार भी खामोश है। आज, मैंने माननीय प्रधानमंत्री और लोकसभा के नेता नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखा, आपसे अनुरोध है कि संसदीय मर्यादा को बनाए रखें और उसकी रक्षा करें, अपनी चुप्पी तोड़ें, क्योंकि दुनिया भारत को करीब से देख रही है।
रमेश बिधूड़ी ने खिलाफ उचित कदम उठाएं
दानिश अली ने साथ ही पत्र में यह भी लिखा कि संसद के विशेष सत्र के दौरान हुई हालिया घटना सिर्फ एक व्यक्ति के ऊपर हमला नहीं है, बल्कि लोकतंत्र के सार पर हमला है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि जैसा कि आपको पता है, 21 सितंबर, 2023 के बाद से स्थिति काफी खराब बन गई है, जिससे हमारे सम्मानित सदन की संसदीय मर्यादा और लोकतांत्रिक कामकाज पर असर पड़ा। मुझे विश्वास है कि आप इस बात को गंभीरता से लेंगे कि सांसद रमेश बिधूड़ी ने असंसदीय और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ उचित कदम उठाने की मांग की।
ऐसे शुरू हुआ दो सांसदों के बीच विवाद
बता दें कि संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर अमर्यादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया है।