देश में मौसम विभाग ने आज 12 राज्यों में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है। इन राज्यों के कई हिस्सों में 115.6 मिलिमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश होने का पूर्वानुमान है।
इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग ने आज हिमाचल प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़, अंडमान, और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तलेंगाना, आतंरिक कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं। यानी कि इन राज्यों में 64.5 मिमी से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश होने की आशंका है।
हरियाणा में बाढ़ से फसल खराब
वहीं हरियाणा के फतेहाबाद शहर के साथ लगते नेशनल हाइवे-9 से बाढ़ का पानी कम होने लगा है। फतेहाबाद और सिरसा में घग्गर नदी में जलस्तर घटने से गांवो में भी पानी कम हुआ है। हालांकि बाढ़ के कारण दोनों जिलों में हजारों एकड़ फसलें खराब हो गई हैं।