- Advertisement -
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस भर्ती का लम्बे समय से इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. लम्बे समय बाद आखिर पुलिस कांस्टेबल भर्ती के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गये हैं. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से 10 जिलों के अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
हालाँकि, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के अभ्यर्थियों को अभी और इंतजार करना होगा. आयोग ने पुलिस आरक्षी व आईआरबी के आरक्षी और फायरमैन के कुल 1521 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी गई थी. इन पदों पर फिजिकल टेस्ट 15 मई 2022 से शुरू होने जा रहे हैं. हालाँकि जिन जिलों में चारधाम स्थित हैं, उन तीन जिलों में 15 जून 2022 से फिजिकल टेस्ट शुरू होंगे.
इनमे बद्रीनाथ धाम वाला जिला चमोली, केदारनाथ वाला जिला रुद्रप्रयाग और गंगोत्री व यमुनोत्री धाम वाला जिला उतरकाशी शामिल हैं. इन तीनों जिलों में चारधाम यात्रा पीक पर होने के चलते इसे पीछे खिसकाया गया है. वहीं चम्पावत में उपचुनाव होने के कारण 29 मई से 31 मई और परिणाम के दिन 3 मई को यानि कुल चार दिन फिजिकल टेस्ट नहीं होगा, बाकी दिन सामान्य रूप से होगा.
- Advertisement -
ऐसे करें Download
- सबसे पहले इस लिंक को ओपन करें. https://recruitment.uksssconline.in/auth/get-admit-card
- फिर इसमें फॉर्म भरते समय डाला गया मोबाइल नम्बर डालें या अपना नाम डालें.
- इसके बाद पिता या पति का नाम डालें.
- इसके बाद जन्मतिथि डालें.
- I’m not a robot बॉक्स को टिक करें और सबमिट कर दें.
- एडमिट का प्रिंट आउट निकाल लें.