देहरादून : देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र से एक छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया। जानकारी मिली है कि पिथौरागढ़ से देहरादून मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने आए छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और पूछताछ की। वहीं शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरु कर दी है। जानकारी मिली है कि छात्र किराए के कमरे में रहता था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमनगर निवासी मृतक छात्र के मकान मालिक हर्षवीर सिंह मेहता ने बुधवार सुबह पुलिस को सूचना दी कि उनके मकान में रहने वाले किराएदार युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करली। मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि युवक अपने बैग के फीते के सहारे पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान नाम दीपक सिंह पुत्र हयात सिंह (23 वर्ष) मूल निवासी अरोडी थाना बेरीनाग जनपद पिथौरागढ, के रुप में हुई।