Business : अक्टूबर में पहले दिन लौटी शेयर बाजार में रौनक, निफ्टी 25,900 पर और सेंसेक्स में भी आया उछाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अक्टूबर में पहले दिन लौटी शेयर बाजार में रौनक, निफ्टी 25,900 पर और सेंसेक्स में भी आया उछाल

Renu Upreti
2 Min Read
Stock market traded briskly, Sensex jumped 500 points

भारतीय शेयर बाजार में आज मंगलवार को रौनक लौट आई है। मार्केट बंद होने के समय सेंसेक्स में 1271 जबकि निफ्टी में 350 से ज्यादा की गिरावट हुई। लेकिन आज एक बार फिर स्टॉक मार्केट में रौनक लौट आई है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक तेजी के साथ खुले। BSE Sensex शुरुआती कारोबार में 348.1 अंक चढ़कर 84,647.88 अंक पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 96.75 अंक की बढ़त के साथ 25,907.60 अंक पर खुला।

टेक महिंद्रा, M&M, L&T, विप्रो और इनफोसिस के शेयर्स निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले शेयरों में रहे। वहीं ASIAN PAINT, JSW STEEL, HINDALCO, MARUTI SUZUKI और टाटा स्टील आज लाल रंग के निशान पर कारोबार करते दिखे।

इन शेयर्स को फायदा

टेक मंहिद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और पावर ग्रिज के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे।

इन शेयर्स को नुकसान

एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और टाइटन के शेयरों को नुकसान हुआ।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.77 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होनें शुद्ध रुप से 9,791.93 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 6,645.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Share This Article