ओडिशा के बालेश्वर में 2 जून को हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद ट्रैक में मरम्मत का काम जारी है। वहीं जांच में हादसे का जिम्मेदार कौन है और किसकी लापरवाही से इतना बड़ा हादसा हुआ है ये बात भी सामने आई है।
इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के कारण हुआ हादसा
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते बुए बताया कि घटना की असली वजह इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव रही है। साथ ही, उन्होंने बताया कि इसके लिए जो भी जिम्मेदार थे, उनकी पहचान भी की जा चुकी है। दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के जरिए ट्रेन का ट्रैक तय किया जाता है। इस सिस्टम का उद्देश्य यह है कि किसी भी ट्रेन को तब तक आगे बढ़ने का संकेत नहीं दिया जाता, जब तक आगे का मार्ग सुरक्षित न हो जाए।
जांच रिपोर्ट आने का इतंजार- रेल मंत्री
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच की है और मेरे लिए उस पर किसी तरह की टिप्पणी करना गलत होगा। जांच रिपोर्ट आने दीजिए, हमने घटना के कारणों और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली है। अभी हमारा फोकस ट्रैक की मरम्मत पर है।”
बुधवार सुबह तक शुरू हो जाएगा ट्रैक
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बुधवार की सुबह तक ट्रैक को ट्रेनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ-साथ ट्रैक के मरम्मत का काम भी पूरा किया जा रहा है।
ममता बनर्जी के आरोपों को बताया गलत
वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के आरोपों को खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा, कि कवच इस हादसे के लिए जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने जो कुछ भी कहा वो अपनी समझ के अनुसार कहा है।