- Advertisement -
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज गुरुवार से खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें सीरीज में अपना दमखम दिखान के लिए नेट में जमकर पसीने बहा रही है। लेकिन कुछ खिलाड़ियों को दिल्ली में गर्मी कुछ ज्यादा महसूस हो रही है। क्योंकि वहां के कुछ इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है। दिल्ली में खिलाड़ियों को रात में भी 40 डिग्री सेल्सियस के करीब तापमान में खेलना पड़ सकता है।
कैंप में मौजूद खिलाड़ियों ने स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू कर दी है, जिसका मतलब है कि उन्हें गर्मी का एहसास पहले ही हो गया है। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी ने दिल्ली के तापमान को लेकर ट्वीट किया है और मजाक में कहा कि यहां गर्मी ज्यादा नहीं हैं।
- Advertisement -
सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे राहुल गांधी, परिजनों को दी सांत्वना
शम्सी ने ट्वीट करके लिखा, ”बाहर सिर्फ 42 डिग्री जैसा ठंडा है..बिल्कुल गर्म नहीं है।”
शम्सी के ट्वीट का जवाब देते हुए एक क्रिकेट फैन मजहर अरशद ने कहा कि लाहौर में 43 डिग्री था, जिस पर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने लिखा, “लोग इस गर्मी में कैसे जिंदा रहते हैं”।
Just a cool 42 degrees outside 🤯
..not hot at all lol #Delhi #India
— Tabraiz Shamsi (@shamsi90) June 6, 2022