जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी हमले में पांच जवानों के शहीद होने का दुख पूरे देश के लोगों में देखा जा रहा है। जहां आज पूरे देश में ईद की धूम देखने को मिली वही दूसरी तरफ जिस इलाके में जवानों पर आतंकी हमला हुआ वहां के लोगों ने ईद नहीं मनाई। सिर्फ नमाज अदा कर शहीदों के परिजनों के लिए दुआ मांगी गई।
संगयोट गांव के लोगों ने नहीं मनाई ईद
संगयोट गांव के लोगों ने ईद नहीं मनाई केवल सिर्फ नमाज अदा कर शहीदों के परिजनों के लिए दुआ मांगी गई। गांव के सरपंच ने बताया कि इस हमले का सभी गांव वालों ने विरोध जताया है। इसलिए इस दुख की घड़ी में उन्होंने त्योहार नहीं मनाया। सभी शहीदों के परिजनों के साथ खड़े हैं।
राजोरी के कई इलाकों में तलाशी अभियान जारी
राजोरी और पुंछ सीमा से सटे भाटादूड़ियां क्षेत्र में आतंकी के बाद सेना ने हरकत में आते हुए राजोरी के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है। सेना के जवानों ने बीजी और मंजाकोट से सटे जंगली इलाकों में चप्पे-चप्पे को खंगालना शुरू कर दिया है। इस हमले में शहीद होने वालों में चार जवान पंजाब और एक ओडिशा का है। हमलावरों की संख्या चार से पांच बताई गई है।आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।