देहरादून में एक कार चालक असलहा दिखाकर आमजन को डरा-धमका रहा था। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। एसएसपी अजय सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
असलहा दिखाकर आमजन को धमका रहा था कार चालक
शुक्रवार को थाना कैंट क्षेत्र से एक राह चलते व्यक्ति द्वारा एक कार चालक का वीडियो बनाया गया। वीडियो में एक कार चालक द्वारा असलहा दिखाकर गाली-गलौज करते हुए धमकाया जा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वीडीयो एसएसपी देहरादून के संज्ञान में आने पर एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल थाना प्रभारी कैंट को उक्त कार चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।
लोगों को धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार कार चालक की तलाश की गई तो वाहन चालक की पहचान विवेक अग्रवाल पुत्र विजय अग्रवाल निवासी 245 /2 राजेंद्र नगर गली नंबर 6 देहरादून के रूप में हुई। तत्काल पूरे प्रकरण की जानकारी करते हुए विवेक अग्रवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
जान से मारने की नियत से किया फायर
पुलिस ने आसपास से जानकारी ली तो पता चला कि अंकुर कुमार निवासी जीएमएस रोड बल्लीवाला नेबताया कि विवेक अग्रवाल द्वारा उसको जान से मारने की नीयत से इस पर लाइसेंसी गन से उस पर फायर किया गया व उसको डराया और धमकाया गया। एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार आरोपी विवेक अग्रवाल के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 20/ 24 धारा 341 /307/ 506 आईपीसी व 30 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया और उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।