उत्तरकाशी के नए एसपी मणिकांत मिश्रा ने रविवार को जिले की कमान संभाली। वहीं इससे पहले उत्तरकाशी के एसपी का ट्रांसफर अल्मोड़ा में किया गया है। बता दें कि कमान संभालने के बाद सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचे। एसपी ने पूरे स्टाफ और पत्रकारों से मुलाकात की। इस दौरान जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उत्तरकाशी पर्यटन और श्रद्धालुओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण जिला है। उत्तरकाशी में गंगोत्री -यमुनोत्री जैसे तीर्थधाम हैं, जहां हर सर लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।
एसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि पहाड़ों में अपराधों की संख्या इतनी अधिक नहीं है, लेकिन समस्त अपराधों की जड़ नशा है इसलिए मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी कि जनपद में नशे के खिलाफ जंग लड़ी जाएगी । पुलिस कप्तान ने कहा है कि मैं स्वयं जनपद के दूरस्थ गांव में जाकर नशे के खिलाफ कैंपिंग चलाकर नशे की लत से लोगों को जागरूक भी कर आऊंगा । जिससे कि नशा की तस्करी किसी भी प्रकार से न हो सके और जनपद में शांति व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने पत्रकारों को बताया है कि पुलिस जनता के प्रति जवाबदेही है इसलिए उत्तराखंड पुलिस को मित्र पुलिस भी कहा जाता है । उन्होंने आम नागरिकों पुलिस से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं होने दिया जाऐगा।