मणिपुर में जारी हिंसा के बाद बीते दिन इंडिया गठबंधन के सांसद हिंसा पीड़ितो से मिले, विपक्ष के सांसदो ने राहत शिविरों का दौरा किया और तकलीफों के बारे में जाना। हालांकि भाजपा के नेताओं ने इसे विपक्ष का नाटक बताया। वहीं इस पूरे मामले पर इंडिया के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मणिपुर को नजरअंदाज किया जा रहा है।
जल्द से जल्द शांति बहाल हो- अधीर रंजन
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार मणिपुर में हो रही हिंसा को नजरअंदाज कर रही है। जल्द से जल्द शांति बहाल करनी चाहिए। सांसद ने कहा कि हम मांग करेंगे कि राज्यपाल सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सभी प्रयास करें।
मणिपुर के हालात अच्छे नहीं- सुष्मिता देव
वहीं टीएमसी की सांसद सुष्मिता देव ने कहा कि मणिपुर के हालात अच्छे नहीं है, हम राज्यपाल को एक संयुक्त ज्ञापन सौंपना चाहते हैं और शांति बहाल करने की अपील करना चाहते हैं। वहीं उन्होनें कहा कि हम राज्यपाल स राज्य की स्थिति के बारे में पीएम मोदी और अमित शाह को जानकारी देने के लिए कहेंगे।