हाल ही में सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था। फिल्म में दिखाया गया था की 32 हज़ार लड़कियों को लव जिहाद में फंसा कर धर्म परिवर्तन किया गया था। जिसके बाद उन लड़कियों को आतंकी संगठन ISIS में भी शामिल किया गया था।
- Advertisement -
फिल्म के ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद से ही फिल्म विवादों के बीच फंस गई थी। यहा तक की केरल के मुख्यमंत्री ने भी इस फिल्म को नफरत फैलाने के उद्देश्य से बनाई गई फिल्म बताया है। तो वहीं कांग्रेस नेता शशि थरुर ने इस फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया था।
जिसमें उन्होंने उस व्यक्ति को एक करोड़ देने का वादा किया है जो फिल्म में बताए गए 32,000 महिलाओं के आकड़ों का सबूत दे सके। इसी बीच इस फिल्म से जुड़ा एक और अपडेट सामने आ रहा है।
आकड़ों में किया गया बदलाव
पहले फिल्म के ट्रेलर में बताया गया की 32000 लड़किया केरल से लापता हुई थी। लेकिन अब मेकर्स द्वारा इस फिल्म में बदलाव किया गया है। मंगलवार को फिल्म के नए टीज़र में आकड़ों की लाइन में बदलाव किया गया है। इंट्रो लाइन में कहा गया है की तीन महिलाओं का ब्रेन वॉश किया गया जिसके बाद उनका धर्म परिवर्तन किया गया। बता दें की इससे पहले फिल्म के ट्रेलर में संख्या 32 हज़ार थी।
- Advertisement -

SC ने फिल्म पर रोक की मांग को किया इनकार
फिल्म विवादों के बीच घिरी हुई है। सत्तासीन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट-कांग्रेस ने अभी हाल ही में फिल्म की रिलीज़ पर रोक की मांग रखी थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने तत्कालीन मांग की सुनवाई को खारीच कर दिया है।
दरअसल फिल्म पर रोक की मांग में दी गई याचिका में ये कहा गया था की फिल्म नफरत फैलाने की जो भावना है उसको हवा देती है। जिसके बाद कोर्ट ने कहा की फिल्म के रिलीज़ को रोकना सही उपाय नहीं है।
इस दिन रिलीज़ होगी मूवी
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड(CBFC ) ने फिल्म में 10 कट करके ‘ए’ सर्टिफिकेट दे दिया । बोर्ड कमेटी ने इस फिल्म में 10 बदलाव करने के आदेश दिए थे। इसके साथ ही फिल्म में बताए गए आकड़ों के दस्तावेजी प्रमाण को पेश करने को भी कहा था। फिल्म के कई सीन्स और डायलॉग्स को सेंसर बोर्ड द्वारा काटा गया है। बता दें ‘द केरल स्टोरी’ पांच मई को रिलीज़ की जाएगी।