गृह मंत्री अमित शाह से भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने मुलाकात की है। इस दौरान पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह से बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं गृह मंत्री शाह ने भी पहलवानों से बिना भेदभाव के पूरी जांच का भरोसा दिया।
गृह मंत्री ने दिलाया पहलवानों को भरोसा
जानकारी के मुताबिक पहलवानों ने अमित शाह से भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके बाद गृह मंत्री ने पहलवानों से बिना भेदभाव के पूरी जांच का भरोसा दिया। सूत्रों के मुताबिक, पहलवानों ने ही अमित शाह से मुलाकात का समय मांगा था। अमित शाह ने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा। पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने पहलवानों से यह भी पूछा कि क्या पुलिस को अपने काम करने का समय नहीं देना चाहिए?
खिलाड़ी के खिलाफ नहीं होगी कार्रवाई- शाह
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अमुसार मंत्री अमित शाह ने पहलवानों को आंदोलन समाप्त करने की बात कही और उन्हें समझाते हुए कहा कि किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। हालांकि पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी पर ही अड़े रहे जिसे लेकर अमित शाह ने कहा, कोई भी कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत होगी।