देश में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। लोग टमाटर के दाम कम होने की आस लगा रहे हैं। वहीं बैंगलुरु से टमाटक की लूट का मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने टमाटर से लदे ट्रक को लूट लिया है।
टमाटर से लदे ट्रक को लेकर फरार
जानकारी के अनुसार बेंगलुरु के पास चिक्काजाला में रोड रेज की आड़ में तीन लोगों के एक गिरोह ने कथित तौर पर टमाटरों से लदे एक ट्रक का पीछा किया। काफी देर पीछा करने के बाद ट्रक को रुकवाकर टमाटर लदे ट्रक लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक में करीब 2.5 टन टमाटर लदे थे।
ऐसे हुए टमाटर के ट्रक को लेकर फरार
जानकारी के मुताबिक, चित्रदुर्ग जिले के हिरियुर के किसान मल्लेश शनिवार को कोलार में टमाटर ले जा रहे थे। टमाटर लदे ट्रक ने गलती से उस कार को टक्कर मार दी, जिसमें आरोपी सवार थे। इसके बाद आरोपियों ने किसान और उसके ड्राइवर के साथ बदतमीजी की और मुआवजे के नाम पर बड़ी रकम मांगने लगे। हालांकि, किसान के पास पैसे नहीं थे और उन्होंने आरोपियों से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने एक नहीं सुनी। इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर ट्रक को लूट लिया। किसान बताया कि पहले तो आरोपी ने जबरदस्ती ट्रक चलाना शुरू कर दिया और बाद में किसान और ड्राइवर को धक्का देकर बाहर फेंक दिया और टमाटर लदे ट्रक लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने की किसान की शिकायत दर्ज
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। किसान के मुताबिक, ट्रक में करीब 2.5 टन टमाटर लदे थे, जिनकी कीमत 2.5 से 3 लाख रुपये के बीच थी।