Big News : उत्तराखंड पहुंची कोरोना वैक्सीन की 113000 डोज, दून को मिली 28920, देखिए जिलेवार संख्या - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड पहुंची कोरोना वैक्सीन की 113000 डोज, दून को मिली 28920, देखिए जिलेवार संख्या

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
corona vaccine

corona vaccine

उत्तराखंड में भी आज 13 जनवरी को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है। स्पाइस जेट की फ्लाइट से कोरोना वैक्सीन की खेप देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाई गई जिसे देहरादून स्थित राज्य केन्द्रीय औषधि भंडार गृह में लाया गया है। 16 जनवरी 2021 से इसका टीकाकरण शुरु हो जाएगा। इसकी खेप निर्धारित मात्रा में जिलों में भेजी जाएगी।

कोरोना वैक्सीन की 113000 डोज मिली

सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता के जरिये स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि उत्तराखंड को मै सीरम इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया से कोरोना वैक्सीन की 113000 डोज आज मिल गई है। पहली खेप आज मुंबई एयरपोर्ट से दोपहर 12:15 मिनट पर स्पाईस जैट की फ्लाइट से देहरादून लाई गई। एयरपोर्ट से वैक्सीन को निर्धारित कोल्ड चेन प्रणाली के अन्तर्गत देहरादून स्थित राज्य केन्द्रीय औषधि भंडार गृह में लाया गया है। जहाँ पर इसे वॉक-इन-कूलर में सुरक्षित रखा गया है।उन्होंने जानकारी दी कि केन्द्रीय औषधि भंडार से वैक्सीन का वितरण निर्धारित मात्रा के अनुसार सभी जिला और रिजनल वैक्सीन भंडारगृहों तक भेजा जा रहा है। जो कल सुबह तक सभी जिलों के वैक्सीन भंडारगृह में पहुंचा दी जाएगी। राज्य के दूरस्थ जनपदों में वैक्सीन कल दोपहर तक पहुंच पायेगी।

जिले वार कोरोना वैक्सीन का बंटवारा

  1. उत्तरकाशी-3950
  2. टिहरी-7160
  3. चमोली -4880
  4. रुद्रप्रयाग-2580
  5. देहरादून-28920
  6. हरिद्वार-18050
  7. नैनीताल-12010
  8. पौड़ी-7670
  9. पिथौरागढ़-5820
  10. चम्पावत-2610
  11. बागेश्वर-3320
  12. उधमसिंह नगर-8680
  13. अल्मोड़ा-6970
Share This Article