इस्राइल और फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास की जंग के बीच वहां से लौटने वाले भारतीयों के साथ पहला चार्टर विमान गुरूवार की शाम बेन गुरियन हवीई अड्डे से भारत के लिए रवाना होगा। यह विमाम पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर 230 भारतीयों को लेकर रात 9 बजे इस्राइल से रवाना होगा। इस यात्रा का सारा खर्च भारत सरकार उठाएगी।
ऑपरेशन अजय के तहत इतंजाम
बता दें कि ऑपरेशन अजय के तहत इस विमान का इंतजाम ऐसे लोगों की मदद के लिए किया जा रहा है जो इसाइल से भारत लौटना चाहते हैं पर विमान सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण लौट नहीं पा रहे हैं।
भारतीय कराएं अपना पंजीकरण
इस्राइल में भारतीय दूतावास की ओर से वहां रह रहे भारतीयों को सलाह दी गई है कि वे भारतीय दूतावास, तेल अवीव, इजराइल में अपना पंजीकरण कराएं। दूतावास के साथ पंजीकरण करने से उन्हें वे सुविधाएं प्रदान की जाएंगी जो आपातकालीन स्थिति में जरूरी होंगी। पंजीकरण के लिए https://indembassyisrael.gov.in/whats? लिंक जारी किया गया है।
हेल्पलाइन नंबर, संपर्क नंबर जारी
इसी के साथ इस्राइल में भारतीय दूतावास की ओर से 24×7 आपाताकालीन हेल्पलाइन नंबर, संपर्क नंबर और ईमेल आईडी भी जारी की गई है। +972-35226748 and +972-543278392
इस्राइल में रहते हैं करीब 18000 भारतीय
बता दें कि इस्राइल में करीब 18000 भारतीय नागरिक रह रहें हैं। वो वहां काम कर रहे हैं। हालांकि वहां लगभग एक हजार छात्र, कई आईटी पेशेवर और हीरा व्यापारी भी रहते हैं।