२ जून को अभिनेता विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘Zara hatke zara bachke’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। फिल्म रिलीज़ हुआ १० दिन से ज्यादा हो गए है। ऐसे में फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा की कमाई कर ली है। दर्शकों को भी फिल्म काफी पसंद आ रही है। ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने सक्सेस पार्टी का आयोजन किया।
‘Zara hatke zara bachke’ फिल्म की सक्सेस पार्टी
खबरों की माने तो फिल्म के मेकर्स ने पिछले हफ्ते मंगलवार को फिल्म की सक्सेस पार्टी रखने का आयोजन किया था। उस समय फिल्म ने अपने बजट तक की कमाई भी नहीं की थी। जिसकी वजह से निर्माता की आलोचना हुई थी।ऐसे में मेकर्स ने सक्सेस पार्टी ना रखकर धन्यवाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
जिसके बाद फिल्म की कमाई में भी उछाल आया। अब इस फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म ने अब तक 53 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है। ऐसे में फिल्म हिट होने पर कल यानी सोमवार की शाम जुहू में सफलता पार्टी का आयोजन हुआ। बता दें की फिल्म का बजट 40 करोड़ रूपए है।
पार्टी में देर से पहुंचे विक्की
पिछले हफ्ते जब थैंक्यू प्रेस कांफ्रेंस हुई थी। तब भी अभिनेता विकी कौशल लेट आए थे। देरी से आने के बाद उन्होंने माफ़ी भी मांगी। कल भी वो फिल्म की सक्सेस पार्टी में देरी से आए। वो डेढ़ घंटे पार्टी में लेट आए। इसके अलावा फिल्म की मुख्य किरदार सारा अली खान भी पार्टी में देरी से आई।
कुछ ही मीडिया को मिली अनुमति
फिल्म की सक्सेस पार्टी में सिर्फ कुछ ही मीडियाकर्मियों को अंदर आने की अनुमति दी गई थी। जिसके चलते एंट्री के दौरान सुरक्षाकर्मियों की कुछ लोगों से भिड़ंत हो गई। सुरक्षाकर्मियों का कहना था की उन्हें जैसे करने को कहा गया है। वो वैसा ही कर रहे हैं।