विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को रिलीज़ हुए एक हफ्ता हो गया है। फिल्म ने एक हफ्ते में कितनी कमाई की इसका भी पता चल गया है। वीक डेज से ज्यादा फिल्म ने वीकेंड में कमाई की। वर्किंग डेज में फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आ रही है। चलिए जानते है फिल्म ने पहले हफ्ते कितनी कमाई की।
फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन
फिल्म का पहला हफ्ता ठीक ठाक गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 5.49 करोड़ का कलेक्शन किया। शनिवार को 7.20 करोड़ और रविवार को 9.90 करोड़ की कमाई की।
इसके बाद से फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली।सोमवार को फिल्म ने 4.14 करोड़, मंगलवार को 3.87 करोड़, बुधवार 3.51 करोड़, और गुरूवार को 3.24 करोड़ का कलेक्शन किया।
फिल्म का टोटल कलेक्शन
पहले हफ्ते में फिल्म का टोटल कलेक्शन 37.35 करोड़ का रहा। फिल्म का बजट काम होने के कारण इस कलेक्शन को बेकार नहीं माना जा सकता। फिल्म का बजट 40 करोड़ रूपए का है। ऐसे में फिल्म तीन करोड़ कमाते है अपने बजट से ज्यादा की कमाई कर लेगी। फिल्म का दूसरे वीकेंड में कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद की जा रही है