देश को जल्द नए 23 सैनिक स्कूल मिलने जा रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पार्टनरशिप मोड पर इन स्कूलों को स्थापित करने के लिए मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक नए स्कूल, संबंधित शिक्षा बोर्डों से संबंद्धता के अलावा, सैनिक स्कूल सोसाइटी के तत्वाधान मे कार्य करेंगे और सोसाइटी द्वारा निर्धारित पार्टनरशिप मोड में नए सैनिक स्कूलों के लिए नियमों और विनियमों का पालन करेंगे।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार ने गैर सरकारी संगठनों, निजी स्कूलों और राज्य सरकारों के साथ साक्षेदारी में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने की पहल को मंजूरी दी है। ये पहल कक्षा 6 से शूरू करके क्रमबद्ध तरीके से शुरू की गई है। इस पहल के तहत सैनिक स्कूल सोसाइटी ने देशभर के 19 नए सैनिक स्कूलों के साथ समझौता त्रापन पर हस्ताक्षर किए हैं। साक्षेदारी मोड के तहत नए सैनिक स्कूल खोलने के लिए आवेदनों के मूल्यांकन के बाद रक्षा मंत्री ने साझेदारी मोड में 23 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इस पहल से पिछले पैटर्न के तहत कार्यरत मौजूदा 33 सैनिक स्कूलों के अलावा सैनिक स्कूल सोसाइटी के तत्वावधान में साझेदारी मोड के तहत कार्यरत नए सैनिक स्कूलों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है।
11 राज्यों में 23 नए सैनिक स्कूल खुलेंगे
बता दें कि साक्षेदारी मोड के तहत देश के 11 राज्यों में 23 नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे। इनमें उत्तर प्रदेश में मथुरा, लखनऊ, इटावा, हरियाणा मे कुरूक्षेत्र, हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर में स्कूल खुलेंगे। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में एक, बिहार में एक, छत्तीसगढ़ में चार, कर्नाटक में एक, केरल में दो, मध्य प्रदेश में तीन, महाराष्ट्र में दो, राजस्थान में चार जिलों में स्कूल खुलेंगे। मंत्रालय ने कहा है कि इस पहल से सैनिक स्कूल सोसाइटी के तत्वावधान में पार्टनरशिप मोड के तहत काम करने वाले नए सैनिक स्कूलों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है, इसके अलावा मौजूदा 33 सैनिक स्कूल पहले से ही मौजूदा पैटर्न के तहत काम कर रहे हैं।
संचालन का विवरण यहां देखें
इन स्कूल के संचालन के तौर तरीकें से संबंधित विवरण sainikschool.ncog.gov.in पर उपलब्ध हैं। इच्छुक छात्रों और अभिभावकों को वेब पोर्टल पर जाने और इस नए अवसर का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया जाता है।