highlightआपका शहरनैनीताल दिल्ली से हल्द्वानी लाया जा रहा नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश का पार्थिव शरीर June 13, 2021 tweet नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा का पार्थिव शरीर दिल्ली से हल्द्वानी लाया जा रहा है। आज देर शाम उनका पार्थिव शरीर हल्द्वानी पहुंचेगा और सोमवार यानी की कल 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।