National : Heat Wave In India : देश के इन इलाकों में 45 पार पहुंचा तापमान, आसमान उगल रहा आग, गर्मी में जीना मुहाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Heat Wave In India : देश के इन इलाकों में 45 पार पहुंचा तापमान, आसमान उगल रहा आग, गर्मी में जीना मुहाल

Renu Upreti
1 Min Read
Temperature crosses 45 in these areas of the country
Temperature crosses 45 in these areas of the country

दिल्ली समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। कई जगह पारा 45 के पार पहुंच गया है। दिल्ली में पारा 47 डिग्री के पार पहुंच गया है। आईएमडी के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक दिल्ली में लू का दौर जारी रह सकता है। वहीं दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली के नजफगढ़ में 47 के पार पहुंचा तापमान

19 मई को काफी गर्म दिन रहा। नजफगढ़ में 47.8°C, मुंगेशपुर में 47.7°C, पीतमपुरा में 47°C दर्ज किया गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और गुजरात में भी तापमान 45 डिग्री से ऊपर बना हुआ है।

देशभर के इलाकों में कितना पहुंचा तापमान?

  • नजफगढ़ में 47.8°
  • आगरा ताज 47.7°C
  • गंगानगर(राजस्थान) 46.7°C
  • भटिंडा (पंजाब) 46.4°C
  • सुरेंद्रनगर (गुजरात) 45.3°C
  • बक्सर (बिहार) 44.9°C
  • ऊना (हिमाचल प्रदेश) 44.4°C

गर्मी से बचने के लिए करें ये उपाय

अधीक से अधीक पानी पीएं।

हल्के रंग के पसीना सोखने वाले सूती कपड़े पहनें।

तेज धूप से बचने के लिए चश्मे व छाते का इस्तेमाल करें।

ठंडे पेय पदार्श जैसे लस्सी, कच्ची अंबियों का पना, इमली का पानी, चावल का पानी, नींबू का पानी, छाछ का उपयोग करें।

Share This Article