Telangana Pharma Plant Blast: सोमवार को तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फार्मा प्लांट में संदिग्ध विस्फोट हुआ। अब तक दवा फैक्ट्री में हुए धमाके में मरने वालों सख्या 36 बताई जा रही है। कुल 31 शव अभी तक बरामद किए गए हैं। तो वहीं पांच लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा है। 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।

फार्मा प्लांट में विस्फोट में अब तक 36 लोगों की मौत Telangana Pharma Plant Blast
बता दें कि 30 जून को फैक्ट्री की रिएक्टर यूनिट में विस्फोट हुआ। ये हादसा करीब सुबह 8.15 बजे से 9.30 बजे के आसपास पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज में हुआ। इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम नेशनल रिलीफ फंड से मरने वालों के परिवार वालों को दो लाख और घायलों को 50 हजार की मदद देने का ऐलान किया था।

सीएम रेवंत रेड्डी ने किया घटनास्थल का दौरा
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी आज यानी मंगलवार को पाशमैलारम स्थित फार्मास्यूटिकल इकाई पहुंचे। जहां उन्होंने फार्मा फैक्ट्री(Telangana Pharma Plant Blast) का दौरा किया। 24 घंटे से ज्यादा समय से रेस्क्यू अभियान जारी है। साथ ही मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों से विस्फोट के बारे में भी बात की।

‘एक-एक करोड़ का मुआवजा दिया जाएगा
सीएम ने कहा, “राज्य सरकार कंपनी प्रबंधन से बात करेगी कि मृतक परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए। मैंने आदेश जारी किए हैं कि सरकार और कंपनी दोनों की ओर से एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को एक-एक लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देगी।”
धमाके इतना तेज कि मजदूर कई मीटर दूर जा गिरे
एक मजदूर की माने तो सोमवार की सुबह सात बजे नाइट शिफ्ट पूरी करके वो बाहर निकला। इसी बीच सुबह की शिफ्ट वाले स्टाफ अंदर चा चुके थे। शिफ्त के दौरान मोबाइल जब्त हो जाते है। जिसके चलते अंदर काम कर रहे लोगों की कोई खबर नहीं मिल पाई।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो धमाका इतना तेज था कि वहां पर मौजूद मजदू करीब 100 मीटर दूर जाकर गिरे। इस विस्फोट के चलते रिएक्टर यूनिट पूरी तरह से तबाह हो गई।