Kangana Ranaut Tejas: इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच की जंग में अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है। इस जंग की चर्चा दुनियाभर में हो रही है। फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार इस बारें में अपनी राय रख चुके है।
ऐसे में अब इन कलाकारों की लिस्ट में कंगना रनौत का भी नाम शुमार हो चुका है। अपनी फिल्म तेजस(Tejas) के प्रमोशन के बीच एक्ट्रेस ने इजरायली राजदूत नाओर गिलोन से दिल्ली में मुलाकात की। अभिनेत्री ने इस जंग में इजराइल के पक्ष में बोला। साथ ही हमास की रावण से तुलना भी की।
इजरायल दूतावास पहुंची Kangana Ranaut
दिल्ली में लव कुश रामलीला कार्यक्रम के बाद एक्ट्रेस इजरायल दूतावास पहुंची। जहां उन्होंने इजरायली एम्बेसडर से बातचीत की। कंगना ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरें भी पोस्ट की है। तस्वीरें पोस्ट कर अभिनेत्री ने लिखा की ‘उन्होंने भारत में इजरायली एम्बेसडर श्री नाओर गिलोन से मुलाकात की।’
हमास को बताया रावण
‘आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया, खासकर इजराइल और भारत अपनी अपनी जंग लड़ रहे है। कल रावण दहन के बाद अभिनेत्री को लगा की उन्हें इजरायल एम्बेसी जाना चाहिए। उन लोगों से मिलना चाहिए जो आज के आधुनिक रावण हमास आतंकवादियों से लड़ रहे है।’
इजरायली एम्बेसडर से बातचीत की वीडियो भी की शेयर
आगे अभिनेत्री लिखा की ‘छोटे बच्चों, महिलाओं को जैसे निशाना बनाया जा रहा है ये दिल तोड़ देने वाला है। आतंकवाद के विरुद्ध इस जंग में इजरायल की जीत होगी।
आगे अभिनेत्री ने बताया की उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस और भारत के लड़ाकू विमान तेजस पर इजरायली एम्बेसडर से बातचीत की। कंगना ने इजरायली एम्बेसडर से बातचीत का बह एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर डाला है।’
इस दिन रिलीज हो रही Tejas
27 अक्टूबर को कंगना रनौत की फिल्म तेजस सिनेमाघरों में दस्तक देगी। कंगना इस फिल्म में एयरफोर्स अधिकारी तेजस गिल की भूमिका निभा रही है। फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
फिल्म को डायरेक्ट सर्वेश मेवरा द्वारा किया गया है। इस फिल्म में कंगना के अलावा वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी, अंशुल चौहान विशाक नायर मुख्य किरदार में है। कंगना हाल ही में फिल्म को प्रमोट करने सलमान खान के शो Bigg Boss 17 में गई थी।