टिहरी : बुरी खबर टिहरी गढ़वाल से है। बता दें कि आज सुबह करीबन 9 बजे घनसाली-टिहरी मोटर मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ जिसमे एक युवक की मौत हो गई। इस खबर से युवक के घर में कोहराम मच गया।बता दें कि मैदान के साथ साथ पहाड़ों में भी आए दिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह घनसाली-टिहरी मोटर मार्ग पर ज़ीरो ब्रिज के समीप एक पानी का टैंकर ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे स्कूटी में सवार युवक नीचे गिर गया। टैंकर ने युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं इस खबर से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मृतक का नाम किशन सिंह पुत्र मोहन सिंह उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम टुंगरी, पोस्ट बनोली, जिला चमोली बताया है जो कि एसएससी कंपनी टीएचडीसी के अंतर्गत कार्यरत था.