मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में सीएम धामी ने प्रदेश की हवाई कनेक्टिविटी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए निर्देशित किया।
प्रदेश की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के दिए निर्देश
सीएम धामी ने संबंधित अधिकारियों को जौलीग्रांट एयरपोर्ट और पंतनगर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने और पिथौरागढ़ के नैनीसैनी हवाई पट्टी से नियमित हवाई सेवा संचालित करने के लिए निर्देशित किया।
सरकार पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप
इधर सरकार के इस कदम से टिहरी बांध विस्थापितों ने धामी सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए हैं। अठूरवाला भानियावाला के निवासियों का कहना है कि इस संदर्भ में चार दिसंबर 2022 में सीएम धामी से जब डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला के साथ प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई तो मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था।
टिहरी बांध विस्थापितों में आक्रोश
सीएम धामी ने टिहरी बांध विस्थापितों को आश्वासन दिया था कि देहरादून हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए उनकी जमीन नहीं ली जाएगी और देहरादून हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। लेकिन सरकार के ताजा बयान से क्षेत्रवासी में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।
क्षेत्रवासियों ने किया सरकार के फैसले का विरोध
लोगों का कहना है कि यदि सरकार किसी भी प्रकार से उनकी जमीन का अधिग्रहण करने की कोशिश करेगी तो सरकार का विरोध किया जाएगा। लोगों का कहना है कि सरकार को यदि हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाना है तो सरकार इसे सरकारी जमीन पर बनाए। लोगों ने साफ किया कि वह एक इंच भी जमीन सरकार को नहीं देंगे।
दो बार राष्ट्र के नाम समर्पित कर चुके हैं अपनी जमीन
बता दें 80 के दशक में टिहरी बांध विस्तापितों ने अपनी जमीन को राष्ट्र के नाम समर्पित किया था। इसके बाद 2003 में हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के नाप पर इन्हें उजाड़ा गया और अब 20 साल बाद एक बार फिर सरकार के नए फरमान से इन लोगों के जख्म हरे हो गए हैं ।