Sportshighlight

Team India Victory Parade: वर्ल्ड चैंपियन टीम की कब होगी विक्ट्री परेड? BCCI ने दिया जवाब

Team India Victory Parade: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीत कर इतिहास रच दिया। टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की टीम को 52 रनों से हराकर ये खिताब अपने नाम किया। पूरा देश इस जीत का जश्न मना रहा है। लेकिन हर किसी कि नजर टिकी है कि Women’s World Cup जीतने के बाद महिला टीम की विक्ट्री परेड कर होगी? हालांकि इस बता को लेकर अभी फिलहाल बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

bcci--cash-reward OF -51-crore-rupees-india-womens-cricket-team-icc-prize-money

ये भी पढ़ें:- चैंपियन भारतीय महिला टीम के लिए BCCI ने ने खोला खजाना!, ICC से भी ज्यादा प्राइज मनी का किया ऐलान- Prize Money

Team India Victory Parade: BCCI ने टीम इंडिया की विक्ट्री परेड को लेकर क्या कहा?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि विक्ट्री परेड की कोई फिलहाल फाइनल डेट तय नहीं हुई है। उन्होंने कहा, “अभी तक विक्ट्री परेड की योजना नही बनी है। मैं और बाकी अधिकारी 4 से 7 नवंबर तक दुबई में होने वाली ICC बैठक में शामिल होंगे। उसके बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।”

इसका मतलब साफ है कि जल्दबाजी में बीसीसीआई कोई कदम उठाना नहीं चाहती। वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की परेड के दौरान हुए हादसा वाला जोखिम नहीं लेना चाहते।

ICC Women's World Cup 2025 india-women-cricket-team-

ये भी पढ़ें:- IND W vs SA W: बेटियां भी बनीं विश्व चैंपियन!, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास में दर्ज किया नाम

RCB की विक्ट्री परेड से लेंगे सबक!

दरअसल इसी साल जून में आरसीबी ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। इसी की खुशी में बेंगलुरु में विक्ट्री परेड अगले ही दिन निकाली गई थी। जिसमें भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई। ऐसे में कई लोगों की जान भी चली गई। इस हादसे को देखते हुए बीसीसीआई महिला टीम की विक्ट्री परेड में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती।

Back to top button