
तारक मेहता का उल्टा चश्मा कॉमेडी सीरियल किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आज घर-घर में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो देखा जाता है। इसकी टीआरपी भी लाजवाब है। वहीं इस शो की एक्टर को लेकर बड़ी खबर उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से है जहां तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के खिलाफ पौड़ी पुलिस से शिकायत की गई है. उन पर बड़ा आरोप लगाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय युवा कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजा कोली ने पौड़ी पुलिस में मुनमुन दत्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। राजा कोली का कहना है कि मुनमुन दत्ता ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया है. जिससे उनके समाज को अपमानित करने की कोशिश की गई है। उन्होंने जानकारी दी है कि उन्होंने एसएसपी पौड़ी को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमे लिखा है कि अभिनेत्री मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में एक वर्ग विशेष के लिए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया और अपमानित किया गया। राजा कोली ने एसएसपी से अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में एसएसपी पी रेणुका देवी ने कहा कि अभी पत्र उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है, पत्र प्राप्त होने पर जानकारी जुटाई जाएगी।


