highlightChampawat

टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑल वेदर सड़क फिर बंद, स्वाला में फंसे सैकड़ों वाहन

टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच एक बार फिर से स्वाला में बंद हो गया है। जिस कारण सैकड़ों वाहन और यात्री सड़क पर फंस गए हैं। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। बता दें कि स्वाला में भूस्खलन जोन एक्टिव है और यहां पर लगातार मलबा आ रहा है और पत्थर गिर रहे हैं। जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑल वेदर सड़क फिर बंद

टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑल वेदर सड़क एक बार फिर बंद हो गई है। जिस कारण एनएच के दोनों और सैकड़ों वाहन और यात्री फंस गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को ऑल वेदर सड़क में एक बार फिर से भारी मलबा आ गया। जिससे सड़क बंद हो गई है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

champawat
टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑल वेदर सड़क फिर बंद

लगातार की जा रही सड़क खोलने की कोशिश

एनएच की मशीनें ऑल वेदर सड़क को खोलने में जुटी हुई हैं। लेकिन बार-बार पहाड़ी से मलबा आने के कारण कामयाबी हाथ नहीं लग पा रही है। चंपावत जिले के स्वाला का ये डेंजर जोन अब प्रशासन के लिए सर दर्द बन चुका है। पांच दिन बंद रहने के बाद किसी तरह एनएच को खोला गया था। लेकिन एक बार फिर ये बंद हो गया है।

champawat
सड़क पर लगी वाहनों की लंबी कतार

एनएच में यात्रा करना हो रहा जोखिम भरा

टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच में यात्रा करना काफी जोखिम भरा हो रहा है। कल शाम ही डेंजर जोन पा कर रहा एक कैंटर बोल्डर की चपेट में आने से गहरी खाई में जा गिरा। स्वाला में बने इस डेंजर जोन का एनएच के अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं है। वहीं लोग अब धोन दूयरी मोटर मार्ग बनाने की मांग कर रहे हैं।

स्थानील लोगों का कहना है हर साल बरसात में स्वाला मे एनएच बंद हो जाता है। ये स्थान अब जानलेवा बन चुका है इसमें कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। एनएच बंद होने के कारण लोग वाया हल्द्वानी अतिरिक्त दूरी व अतिरिक्त किराया देकर यात्रा करने को मजबूर हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button