National : तमिलनाडु के शख्स की खुली किस्मत, घर बैठे हर महीने मिलेंगे 25 साल तक 5.6 लाख रूपये - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तमिलनाडु के शख्स की खुली किस्मत, घर बैठे हर महीने मिलेंगे 25 साल तक 5.6 लाख रूपये

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Tamil Nadu man's fate is open, he will get Rs 5.6 lakh every month for 25 years sitting at home

किस्मत कब किसकी कहां पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसी ही किस्मत तमिलनाडु के रहने वाले मंगेश कुमार नटराजन की बदली है। अब उन्हें आने वाले 25 सालों तर हर महिने घर बैठे 5.6 लाख रूपये मिलेंगे। इस बात को लेकर मंगेश काफी खुश है।

बता दें कि मंगेश कुमार पेशे से प्रोजेक्ट मैनेजर हैं और काम के सिलसिले में वह पिछले चार सालों तक यूएई में थे। इस साल की शुरूआत तक वह वहीं पर थे। यूएई में रहने के दौरान उन्होनें एक लॉटरी खरीदी। लॉटरी लेने के बाद उन्होनें कभी सोचा नहीं था कि ये लॉटरी उनकी किस्मत बदल देगी। वह इस लॉटरी का जैकपॉट जीत लेंगे।

लॉटरी में जीते 5.6 लाख रूपये

मंगेश नटराजन भारत लौट आए तब हाल ही में उन्हें लॉटरी वालों की तरफ से मेल आया कि आप जैकपॉट जीत चुके हैं। इस जैकपॉट के तहत आपको हर महिने 5.6 लाख रूपये मिलेंगे। नटराजन को पहले तो यकीन नहीं हुआ लेकिन फिर जब उन्हें कुछ दिनों बाद लॉटरी वालों का फोन आया तब जाकर उन्हें यकीन हुआ।

पैसों को यहां करेंगे खर्च

मंगेश नटराजन का कहना है कि उन्होनें अपने जीवन में कई सारी कठिनाईयां देखी हैं। कई लोगों ने मेरी पढ़ाई में मेरी मदद की और अब मेरी बारी है कि मैं समाज को वो सब वापस लौटाऊं। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि वो समाज के साथ ही अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहते हैं। उनकी दो बेटियां है और इन पैसों से वो अपनी बेटियों को अच्छी परवरिश, पढ़ाई और भविष्य सुनिश्चित करेंगे।

TAGGED:
Share This Article