- Advertisement -
महिला T20 विश्व कप 2023 10 फरवरी से शुरू हो गया है। इस बार का वर्ल्ड कप मैच साउथ अफ्रीका होस्ट कर रही है। कुल 10 टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा होगी। 10 फरवरी को पहला मैच होस्टिंग कंट्री साउथ अफ्रीका का श्रीलंका के साथ था। भारत का पहला ही मैच फ्रेंडली राइवल पाकिस्तान के साथ है।
महिला टी20 विश्व कप का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच नूलैंड्स, केप टाउन में खेला गया। जिसमे श्रीलंका ने मैच में तीन रनो से जीत हासिल की। भारत का पहला मुकाबला पडोसी देश पाकिस्तान के साथ 12 फरवरी को है।
10 टीमें इस खेल का हिस्सा होंगी। इन 10 टीमों को ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटा गया है। ग्रुप ए में पिछला विश्व कप जीत चुके ऑस्ट्रेलिया के साथ श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, नूज़ीलैण्ड और बांग्लादेश है। वही ग्रुप बी में भारत के साथ पाकिस्तान, इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज है। 10 टीमों के बीच 23 मैच खेले जाएंगे। अब तक 7 महिला विश्व कप हो चुके है। जिसमे से पाँच बारी इस टूर्नामेंट को ऑस्ट्रेलिया ने जीता है।
- Advertisement -
वही इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। दुःर्भाग्य से भारत की टीम एक बार भी विश्व कप उठाने का मौका नहीं मिला है। पिछले वर्ल्ड कप में भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर अपना विश्व कप उठाने के सपने से थोड़ा दूर रह गया था पर इस बार वह एक बेहतरीन टीम और जस्बे के साथ इस खेल में उतरेंगी।
भारतीय टीम के खिलाड़ी
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
स्मृति मंधाना (उप-कप्तान)
यस्तिका भाटिया (विकेट कीपर)
शेफाली वर्मा
ऋचा घोष (विकेटकीपर )
जेमिमा रोडिन्कस
हरलीन देओल
दीप्ति शर्मा
देविका वैध
राधा यादव
रेणुका ठाकुर
अंजलि सरवानी
पूजा वस्त्राकर
राजेश्वरी गायकवाड
शिखा पांडे
26 को होगा फाइनल मुकाबला
10 टीमों के बीच 23 मैच खेले जाएंगे जिसमे से चार-चार मैच हर एक टीम खेलेंगी। दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें ही सेमीफइनल में प्रवेश करेंगी। पहला सेमीफइनल 23 और दूसरा 24 फरवरी को खेले जाएगा। वही फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को होगा।
कब-कब है टीम इंडिया का मैच
भारत का सबसे पहला मुकाबला 12 फरवरी को पाकिस्तान के साथ केप टाउन में होगा तो वही दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ 15 फरवरी को है, 18 को इंग्लैंड के खिलाफ और आयरलैंड के साथ 20 फरवरी को है।