अगर हम आपको कहें की झाड़ू-पोछा करने वाली नौकरानी कुछ ही सालों में लखपति बन गई तो शायद ही आपको इस पर विश्वास होगा। लेकिन नैनीताल से ऐसा मामला सामने आया है।
डॉक्टर दंपति के घर से चोर कर नौकरानी बनी लखपति
निजी अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर दंपति ने महिला को अपने घर पर काम पर रखा था। लेकिन वो डॉक्टर की कमाई में हाथ साफ करते-करते लखपति बन गई। नौकरानी ने तीन साल में डॉक्टर के घर से 10.77 लाख रुपए चोरी कर लिए।
डॉक्टर दंपति की तहरीर पर पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक डॉ राहुल सिंह निवासी कृष्णा कुंज, नैनीताल रोड ने तहरीर में पुलिस को बताया कि वो और उसकी पत्नी एक निजी अस्पताल में कार्यरत हैं।
मौके मिलते ही दंपति की कमाई पर करती थी हाथ साफ
साल 2019 में उन्होंने घर में काम करने के लिए मधु निवासी दमुवाढूंगा को रखा था। उसका मासिक वेतन 4500 था। साल 2022 में उनके घर से पैसे लगातार गायब हो रहे थे। छोटी धनराशि होने पर शुरुआत में उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। बीते 22 जुलाई को उन्होंने अपनी अलमारी में 10 लाख रुपए रखे थे। डॉ ने बताया कि 25 जुलाई को जब उन्होंने पैसे गिने तो उसमें से 4.70 लाख रुपए कम थे।
कैमरे में चोरी करते कैद हुई नौकरानी
नौकरानी पर शक होने पर उन्होंने अलमारी में हैंडी कैम रिकार्डिंग मोड पर रख लिया। बीते 29 जुलाई को 7500 रुपये फिर चोरी हो गए। अलमारी में रखे कैमरे में चेक किए तब जाकर नौकरानी का पर्दाफाश हुआ। डॉक्टर राहुल ने बताया कि मधु कैमरे में पैसे चुराते हुए कैद हो गई। डॉ ने बताया की अभी तक उनके घर से 11 लाख की रकम चोरी हुई है।
महिला से 11 लाख की रकम हुई बरामद
कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि नौकरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। महिला के पास से 4.77 लाख रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने जब महिला कि बैंक डिटेल खंगाली तो उसमें भी छह लाख रुपए जमा मिले। जो की महिला ने डॉक्टर दंपति के घर से चोरी किए थे।